चलो दिलदार चलो, चांद के पार चलो...हम बात कर रहे हैं इसी गाने. ये गाना यूं तो हम सबने कई बार सुना होगा. यूट्यूब पर इसे बहुत बार देखा भी होगा. क्या आपने इस गाने में कोई खास बात नोटिस की. हमने की और वो ये थी कि इस गाने में कहीं भी एक्ट्रेस का चेहरा नजर नहीं आ रहा. मीना कुमारी और राज कुमार पर फिल्माया गया था ये एपिक सॉन्ग लेकिन स्टूडियो में शूट हुए इस गाने में एक पल के लिए भी एक्ट्रेस की झलक दिखाई नहीं देती. राज कुमार तो पूरे गाने में नजर आते हैं लेकिन मीना कुमारी का चेहरा नहीं दिखता. ऐसे में संदेह ये है कि क्या वाकई इस गाने में मीना कुमारी थीं या फिर उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस के साथ इसे शूट किया गया था?