Listen

Description

शुरुआती दिनों में रफ़ी साहब बी आर चोपड़ा की फिल्मों में आवाज़  दिया करते थे. उदाहरण के लिए ‘नया दौर’ को ही लें ले. पर बाद के दिनों में कुछ ऐसा हुआ कि रफ़ी को यश चोपड़ा से अलग होना पड़ा. कहते हैं चोपड़ा ने एक बार रफ़ी साहब से कहा: अब आप सिर्फ़ बी आर फिल्म्स के लिए ही गाने गाएंगे. रफ़ी ने साफ़ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा: आप मुझे बांध नहीं सकते. यह आवाज़ ऊपर वाले की देन है. जो बुलाएगा उसकी फ़िल्म में गाऊंगा. चोपड़ा ने ये बात दिल पर ले ली. ‘अब तुम्हें मेरी किसी फ़िल्म में गाने का मौक़ा नहीं मिलेगा’. साथ ही दूसरे प्रोड्यूसर्स से भी रफ़ी को काम देने से मना कर दिया.