राजेश खन्ना ने जब गाना सुना तो वो बहुत खुश हुए और अनवर की आवाज़ को मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ समझ बोले, ‘मोहम्मद रफी साहब ने बड़े दिल से गाया है गाना, बहुत अच्छा गाया है।’ उनकी बात सुन महमूद चौंक गए क्योंकि इससे पहले राजेश खन्ना ने कभी मोहम्मद रफ़ी की तारीफ नहीं की थी।