Listen

Description

राजेश खन्ना ने जब गाना सुना तो वो बहुत खुश हुए और अनवर की आवाज़ को मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ समझ बोले, ‘मोहम्मद रफी साहब ने बड़े दिल से गाया है गाना, बहुत अच्छा गाया है।’ उनकी बात सुन महमूद चौंक गए क्योंकि इससे पहले राजेश खन्ना ने कभी मोहम्मद रफ़ी की तारीफ नहीं की थी।