Listen

Description

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक ऐसे स्टार हैं जिनके बारे में आज भी चर्चा होती रहती है. एक्टर की लाइफ से जुड़े इतने किस्से हैं कि अक्सर उनके साथ काम कर चुके लोग सुनाते रहते हैं. गजब का स्टारडम कैरी करने वाले राजेश की जोड़ी कई एक्ट्रेस के साथ जमती थी. राजेश की यूं तो तमाम खासियत थी लेकिन उनकी पर्सनैलिटी में एक खास बात ये भी थी कि अपनी को-एक्ट्रेस के साथ उनका काफी अच्छा तालमेल रहता था. अपने जमाने की दिग्गज की एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया. राजेश और मुमताज ने करीब दस फिल्मों में एक साथ काम किया था. इसमें इनकी एक फिल्म ‘रोटी’ (Roti) भी थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसे मुमताज कभी भूल नहीं पाती है.