Mumtaz: एक्ट्रेस मुमताज़ (Mumtaz) ने छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई. एक वक्त था जब आम लोगों के साथ-साथ कई स्टार्स भी मुमताज़ (Mumtaz) की खूबसूरती पर फिदा थे. मुमताज़ (Mumtaz) ने अपने बेहतरीन करियर में कई लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया. वहीं, वो शो मैन राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ भी काम करना चाहती थीं. इतना ही नहीं उन्हें राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' (Mera Nam Joker) का ऑफर भी आया था लेकिन शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) की वजह से उनके हाथों से ये फिल्म निकल गई थी.