नरगिस अपने जमाने की सबसे मशहूर अदाकारा थीं। उनके साथ फिल्म करने के लिए अच्छे-अच्छे सितारों की लाइन लगती थी। 'मदर इंडिया' में निभाया गया उनका किरदार आज भी लोगों को याद है। उनकी एक और फिल्म 'रात और दिन' के लिए तो उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि नरगिस शर्म से पानी-पानी हो गई थीं. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ
#Nargis #SunilDutt #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma