Listen

Description

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारों में से एक दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस दत्त (Nargis Dutt) भले अभिनेत्री हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती के चलते लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। नरगिस न सिर्फ अपने प्रोफेशनल लाइफ के चलते चर्चा में रहीं, बल्कि वह अपनी निजी जिंदगी के चलते भी खूब सुर्खियों में रहीं। मालूम हो कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी मां नरगिस दत्त के बहुत करीब रहे हैं। नरगिस दत्त ने अपने तीनों बच्चों की परवरिश के लिए फिल्में करना छोड़ दिया था। लेकिन 22 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म रॉकी से तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया था।
#Nargis #SanjayDutt #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #TheEntertainmentPoint #AnoopAakashVerma