संजय दत्त (Sanjay Dutt) उस वक्त बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे थे। 1981 में संजय दत्त की फिल्म रॉकी रिलीज होने वाली थी। संजय को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, फैमिली ने छोटे संजू को दूसरों की नकल उतारे और एक्टिंग की ओर झुकते हुए देखा था। ऐसे में पूरा परिवार संजय दत्त को स्क्रीन पर देखने के लिए बहुत उत्सुक था। ऐसा भी हुआ था जब संजय दत्त फिल्म ‘रॉकी’ की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त उनका पूरा परिवार उन्हें सपोर्ट करने सेट पर पहुंचा था. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ
#Nargis #SunilDutt #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma