Listen

Description

कई सालों बाद मैं नरगिस जी से दोबारा आरके स्टूडियो में मिला। लेकिन इसके बाद नरगिस को राज कपूर के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने फिल्म आवारा में काम भी किया। मैंने उसके बाद स्कूल खत्म किया और कॉलेज भी चला गया। कॉलेज के दौरान मैं अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ ड्रामा थिएटर में काम करने लगा। एक दिन मेरी मुलाकात नरगिस जी से अचानक हो गई और उन्होंने मुझे देखकर कहा, ‘मुझे अपना वायदा याद है, लेकिन अब तुम बड़े हो गए हो, इसलिए कुछ और मांगो।’ सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.