यह किस्सा अन्नू कपूर ने भी अपने एक शो में सुनाया था. अन्नू कपूर ने इस इवेंट के दौरान की एक घटना और बताई थी, जिसमें उन्होंने यह जिक्र किया था कि कैसे नरगिस ने सरेआम वैजयंती माला का अपमान कर दिया था. अन्नू कपूर बताते हैं कि वैजयंती माला काफी लंबी थीं. जब इवेंट में ग्रुप फोटो के लिए सभी खड़े थे, तभी नरगिस ने वैजयंती माला को देखकर यह कह दिया था- वैजयंती बहुत लंबी है, एकदम खंभे, पेड़ की तरह है. ये सुनकर वैजयंती माला की आंखों में आंसू आ गए और उस ग्रुप फोटोग्राफ में उन्होंने अपने घुटने मोड़ लिए, ताकि सभी के साथ अपनी लंबाई मैच कर सकें.