नसीरुद्दीन शाह ने कला फिल्मों में अपनी संजीदा अदाकारी का लोहा हमेशा मनवाया। वो अपनी बेबाक बयानबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म शोले को बकवास फिल्म और राजेश खन्ना को घटिया एक्टर कहा था। जिसपर हंगामा हो गया था।