Listen

Description

Shammi Kapoor Second Wife Neila Devi Life : विवाह के बाद हर एक स्त्री मां बनना चाहती है, पर कई महिलाएं न चाहते हुए भी मां बनने के सुख से महरूम रह जाती हैं, वहीं कुछ महिलाएं सबकुछ ठीक होते हुए भी जानबूझकर मां न बनने का फैसला करती हैं. एक्टर शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) की दूसरी पत्नी नीला देवी की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही रही है. उन्होंने शादी के बाद फैसला किया था कि वे जिंदगीभर मां नहीं बनेंगी. आखिर क्यों? नीला देवी (Neila Devi) ने बहुत सालों बाद इसकी वजह बताई.