1949 में आई फिल्म ‘पतंगा’ (Patanga) का गाना ‘मेरे पिया गए रंगून’ तो आप सभी को याद होगा. हां, इस गाने को शमशाद बेगम (Shamshad Begum) ने गाया था, लेकिन इस गाने से एक हस्ती ऐसी भी जुड़ीं, जो अपने दौर की बहुत खूबसूरत अदाकारा थीं. हम बात कर रहे हैं निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) की. अगर आप अभी भी निगार सुल्ताना को नहीं पहचान पाए, तो बता दें कि निगार वही अदाकारा हैं, जिन्होंने ऐतिहासिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ (Mughal-E-Azam) में ‘बहार’ का किरदार निभाया था.
#NigarSulatana #KAsif #TheBollywoodradio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma