Listen

Description

एक ऐसी मां, जिसके जीवन में केवल दुख ही दुख हैं. कभी फटी हुई साड़ी पहने रोते-बिलखते हुए नजर आती, तो कभी बेटे की जिंदगी के लिए दर-दर भटकती. इस मां का ऑन स्क्रीन दर्द देख आज भी लोगों की आंखों से आंसू बहने लगते हैं. अपने करीब 50 साल के करियर में निरूपा रॉय (Nirupa Roy) ने 270 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. निरूपा रॉय बहुत खूबसूरत थीं. ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों से होते-होते वह जब रंगीन फिल्मी दुनिया में पहुंचीं, तो उन्हें सबसे ज्यादा कामयाबी तभी मिली, जब उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शशि कपूर (Shashi Kapoor) और धर्मेंद्र (Dharmendra) जैसे न जाने कितने ही अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.

#NirupaRoy #BollywoodMother #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma