एक बार लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को अपनी एक फिल्म पद्मश्री लालू प्रसाद यादव में काम करने के लिए भी विकाश (Vikash Verma) ने राजी कर लिया...हालांकि राज़ी होने से पहले लालू प्रसाद यादव ने शर्त रखी कि अगर विकाश फिल्म में काम करेंगे तभी मैं करूंगा...उसके बाद कहानी में थोड़ा बदलाव किया गया... इस फिल्म में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), जॉनी लीवर (Johnny Lever) और महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) लीड रोल में थे...विकाश वर्मा के बारे में कहा जाता है कि जितने संबंध उनके सियासत में हैं खासकर बिहार की राजनीति में उतने ही मजबूत रिश्ते फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ उनके रहे हैं...शायद यही वजह है कि वो सिक्योरिटी के बिजनेस में होते हुए भी वो फिल्मी दुनिया की चमक से खुद को बचा नहीं पाए..विकाश वर्मा एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं...इन दिनों फिल्म No Means No का टीज़र सुर्खियों में है. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.