संजय दत्त (Sanjay Dutt) अक्सर विवादों में फंसते रहें जिसमें कभी ड्रग्स लेना, खतरनाक हथियार रखना, साथी कलाकारों से झगड़ना, आदि शामिल हैं। उनकी जीवन पर बनी फिल्म संजू में भी उनकी जीवन के अनसुने किस्सों को शामिल किया गया था। जिसमें रणबीर कपूर ने उनका किरदार निभाया था। लेकिन ये किस्सा फिल्म का किस्सा नहीं था। एक बार संजय दत्त एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी (Padmini Kolhapure) के पीछे चाकू लेकर पड़ गये थे. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#SanjayDutt #PadminiKolhapure #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma