Listen

Description

हिंदी फिल्मों में अभिनेत्रियों की एक नई परिभाषा गढ़ने वाली परवीन बॉबी आज भी अपने काम की वजह से याद की जाती हैं। वो ऐसी पहली भारतीय हस्ती बनीं जिसे टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी। उन दिनों हर कोई उनका दीवाना हुआ करता था। और जब 1976 में टाइम मैगजीन के कवर पर उनकी तस्वीर लगी तो विदेशों में भी लोग उनके दीवाने हो गए। ऐसे ही एक विदेशी थे बॉब क्रिस्टो। बॉब ऑस्ट्रेलिया में इंजीनियर थे और जब उन्होंने परवीन बॉबी की ग्लैमरस तस्वीर टाइम के कवर पर देखी तो वो उनके दीवाने हो गए।
#ParveenBabi #BobChristo #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma