Listen

Description

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) एक वक्त हिंदी सिनेमा जगत में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाते थे। कहा यह भी जाता था कि उनके बढ़ते स्टारडम से इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) भी परेशान हो गए थे। उन्हीं दिनों शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर एक बात मशहूर थी कि उनके पास सभी स्टार्स से बड़ा आईना होता था। माना जाता था कि बड़ा आईना बड़े स्टारडम का प्रतीक है। शत्रुघ्न सिन्हा के मेकअप रूम में उस वक्त के सभी स्टार्स से बड़ा आईना रखा जाता था। इस किस्से का जिक्र मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी ने किया था. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ

#ShatrughanSinha #ParveenBoby #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma