Listen

Description

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने जब से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब से वह चर्चा में रही. लेकिन एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अफेयर को लेकर खबरों में बनी रही हैं. एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में मिस यंग इंडिया का खिताब जीता था. जैसे ही पूनम ने खिताब अपने नाम किया वह चर्चा में आ गईं और फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा (Yash Chopra) की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म त्रिशूल ऑफर कर दिया. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.

#PoonamDhillon #YashChopra #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma