Listen

Description

आज प्राण साहब की पुण्यतिथि है. प्राण का करियर आज़ादी से पहले ही शुरू हो गया था. प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता केवल कृष्ण सिकंद सिविल इंजीनियर थे। प्राण के तीन भाई और तीन बहनें थीं। जवानी के दिनों में फोटोग्राफी का शौक रखने वाले प्राण ने बंटवारे से पहले कुछ पंजाबी और हिंदी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया। लाहौर में भी उन्होंने 1942 से 46 तक 22 फिल्मों में काम किया। बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान से अपनी पत्नी और बेटे संग भारत आ गए थे।