Listen

Description

इंटरव्‍यू में प्रेम चोपड़ा कहते हैं, 'राजेश खन्ना की इमेज धीरे-धीरे सुस्त होने लगी थी। इंडस्‍ट्री में हर कोई यह समझ रहा था, लेकिन उनके कद को देखते हुए कोई भी निर्माता उनसे इस बारे में बात नहीं कर सकता था। राजेश खन्‍ना अपने पुराने अंदाज को बरकरार रखने में जुटे रहे, लेकिन दर्शकों ने इसे स्वीकार नहीं किया। उनकी वो फिल्में नहीं चलीं। वह इस सच का सामना नहीं कर सके कि वह पहले जैसे सुपरस्टार नहीं रहे। लेकिन अमिताभ अलग थे। वह इतने साल सुपरस्टार रहे, लेकिन सही समय पर उन्होंने कैरेक्‍टर रोल्‍स करना शुरू कर दिया। मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि वह इस उम्र में भी पहले से कहीं अधिक ब‍िजी हैं।'प्रेम चोपड़ा कहत हैं कि राजेश खन्‍ना को देर से आने की आदत हो गई थी। बॉलीवुड में कई लोग उनसे तंग आ गए थे। लेकिन राजेश खन्ना तो राजेश खन्ना थे। निर्माता उन पर बहुत अधिक निर्भर थे। जब वह सेट पर कुछ घंटे देरी से पहुंचते थे, तो वो उनसे पूछते थे कि क्या वह पहले दोपहर का भोजन करना चाहते हैं, लेकिन अच्‍छी बात यह थी कि राजेश खन्‍ना हमेशा पहले काम खत्म करते थे।