अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) कोरोना काल में रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर छा गई। साउथ हो या नॉर्थ, देश के कोने-कोने में इस फिल्म को पसंद किया गया। दर्शकों की भारी डिमांड के बाद इसे ओटीटी पर भी रिलीज किया गया। बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा: द राइज' ने 300 करोड़ (Pushpa Box Office Collection) से भी ज्यादा रुपये कमाए। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोसिट रश्मिका मंदाना नजर आईं। सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा' की न केवल कहानी बल्कि एक-एक गाना और डायलॉग खूब लोकप्रिय हुआ। आइए 'पुष्पा: द राइज' से जुड़े अनसुने किस्से (Pushpa Unknown Facts) सुनाते हैं जिनसे शायद आप अभी तक अंजान होंगे।