कृष्णा कपूर प्रेमनाथ की बहन थीं और पिता राय साहब करतार नाथ मल्होत्रा रीवा रियासत के तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक थे.राय साहब की चौथी संतान के रूप में सन् 30 दिसंबर 1930 को कृष्णा का जन्म हुआ था. राय साहब का परिवार मूलतः पेशावर (ब्रिटिश भारत) करीमपुरा घंटाघर के पास का रहने वाला था.