राज कपूर की इस फिल्म में एक बच्चा चाचा नेहरू से मिलने के लिए किसी तरह से दिल्ली पहुंचता है। वह उनसे इस उम्मीद में मिलता है कि शायद उसके पिता की जेल की सजा कम हो जाए। ऐसे में बच्चे और चाचा नेहरू के मुलाकात का वो सीन तीन मूर्ति भवन में फिल्माया जाना था। लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू की टीम ने उन्हें इस फिल्म में शामिल न होने की सलाह दी। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.