ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म आनंद राजेश खन्ना की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. राज कपूर ने इस बात को लेकर ऋषिकेश मुखर्जी को भी मनाया कि उन्हें कास्ट करने का निर्णय एक खूबसूरत फिल्म के लिए खराब फैसला साबित हो सकता है। राज कपूर के मना करने के बाद उन्होंने इस किरदार के लिए राजेश खन्ना को चुना था। बता दें कि ऋषिकेश मुखर्जी को लेकर यह भी कहा जाता है कि फिल्म में वह पहले महमूद और किशोर कुमार को कास्ट करना चाहते थे।