Listen

Description

राज कपूर और साधना के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त बहस हो गई थी. उसी समय से साधना राज कपूर से नफरत करने लगी थीं. कहा जाता है कि, साधना अपने बालों का बहुत ध्यान रखती थीं, उन्हें संवारती रहती थीं और साधना की यही बात राज कपूर को पसंद नहीं थी. इसके लिए कई बार उन्होंने साधना को रोका भी लेकिन साधना पर इसका कोई असर नहीं हुआ. जब सुपरस्टार के कई बार मना करने पर भी एक्ट्रेस ने अपने बाल संवारने नहीं छोड़े तब गुस्से में राज कपूर ने साधना को फिल्में छोड़कर शादी करके घर बसाने की सलाह दे दी थी.