ऐसे में अपनी ज़िद पर अड़े राजकुमार शूटिंग करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. राजकुमार को सबने मनाने की कोशिश की लेकिन सब बेकार गई. थक हारकर फिल्म के निर्माता को राजकुमार की ज़िद माननी पड़ी और उनके लिए असली आभूषण मंगाए गए. राजकुमार का मानना था कि दर्शकों को बड़े पर्दे पर सब कुछ रियल दिखना चाहिए. टाइम के लंबे नुकसान के बाद सेट पर जब असली आभूषण आए तब जाकर राजकुमार ने फिल्म का पहला सीन शूट किया.