बॉलीवुड एक्टर राज कुमार (Raj Kumar) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के आपसी संबंध बहुत अच्छे नहीं थे। 32 साल तक दोनों एक्टर ने एक-दूसरे के साथ न तो किसी फिल्म में काम किया था न ही बात की थी। फिल्म सौदागर में काम करने के दौरान इनके बीच की खटास को सुभाष घई ने कम करने की कोशिश की थी। यही कारण था कि दिलीप कुमार, राज कुमार से उनके अंतिम समय में उनका हाल-चाल पूछने गए थे. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#RajKumar #DilipKumar #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma