बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजकुमार ने फिल्म रंगीली से फिल्मों में डेब्यू किया था। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने अपने स्टाइल, अंदाज और व्यवहार से भी खूब पहचान बनाई थी। लगभग सभी बॉलीवुड कलाकार राजकुमार के अंदाज से अवगत भी थे। कहा जाता है कि राजकुमार एक अनुशासन प्रिय इंसान थे और उन्हें अपने तरीके से काम करना ज्यादा पसंद था। इसके साथ ही राजकुमार अपनी मर्जी से काम किया करते थे और अपनी मर्जी से रहते भी थे। इस बात का खुलासा बॉलीवुड एक्टर चंद्रशेखर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#RajKumar #Jitendra #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma