Listen

Description

Actor Raaj Kumar Unknown Facts: राज कुमार ह‍िंदी स‍िनेमा के सबसे नकचढ़े एक्‍टर्स में से एक माने जाते थे. यही वजह थी कि इंडस्‍ट्री में उनके दोस्‍त भी नहीं थे. उनके गिने चुने दोस्तों में जुबली कुमार यानी राजेंद्र कुमार शामिल थे. स्‍टारडम का दूसरा नाम माने जाने वाले राज कुमार की ज‍िंदगी में एक दौर ऐसा भी आया, जब उनके पास कोई काम नहीं था. उन्होंने राजेंद्र कुमार से काम दिलाने की गुजारिश की. तब जुबली कुमार ने उनके ल‍िए नर्ग‍िस से झगड़ा तक कर ल‍िया.