साल 1992 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म ‘खुदा गवाह’ को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में बादशाह खान का किरदार निभाकर अमिताभ ने एक अलग पहचान बनाई थी। हालांकि उस वक्त अमिताभ के मन में एक कसक रह गई थी और वो थी जिगरी दोस्त राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) की अनुपस्थिति की। इस फिल्म की रिलीज से साल भर पहले ही राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थे. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#RajeevGandhi #AmitabhBachchan #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma