Listen

Description

बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) की 20 जुलाई को बर्थ एनिवर्सरी होती है। राजेंद्र कुमार ने करीब चार दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। यहां तक कि राजेंद्र कुमार को 60 के दशक का सबसे बेहतरीन एक्टर माना जाता था। हिंदी सिनेमा में 'जुबली कुमार' का खिताब पाने वाले एक्टर राजेंद्र कुमार तुली का जीवन काफी संघर्षों वाला रहा।
#RajendraKumar #JubliKumar #TheBollywoodRadio #TheEntertainmentPoint #TheMythologyRadio