उन दिनों राजेश खन्ना समंदर के किनारे एक आलीशान बंगले की चाहत पाले हुए थे. तभी राजेन्द्र कुमार ने अपने बंगले को बेचने का मन बनाया. इस बंगले को पहले भूत बंगला कहा जाता था. कहते हैं इस भूत बंगले को खरीदने के लिए राजेश खन्ना ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था.