Listen

Description

उन दिनों राजेश खन्ना समंदर के किनारे एक आलीशान बंगले की चाहत पाले हुए थे. तभी राजेन्द्र कुमार ने अपने बंगले को बेचने का मन बनाया. इस बंगले को पहले भूत बंगला कहा जाता था. कहते हैं इस भूत बंगले को खरीदने के लिए राजेश खन्ना ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था.