Listen

Description

Haunted Bungalow made Rajendra Kumar Superstar : राजेंद्र कुमार जब एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे,तो उनके पास महज 50 रुपये थे. फिल्मों से पहचान मिली तो 60 के दशक की शुरुआत में राजेंद्र कुमार ने मुंबई के कार्टर रोड पर एक बंगला खरीदा. बंगले में शिफ्ट होते ही अभिनेता की किस्मत चमकी थी. एक्टर ने लगातार 15-20 हिट फिल्में दीं. बाद में उन्होंने ये बंगला राजेश खन्ना को बेच दिया था तो 'काका' के सितारे भी चमक उठे. बाद में यही बंगला अमिताभ बच्चन ने खरीद लिया.