पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) से लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) तक ये खानदान बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाए हुए है और समयचक्र के साथ ही अपना सिक्का चलाता रहा है। लेकिन इन सबके बीच शायद कम ही लोग जानते होंगे कि 60 के दशक में अपने हास्य अभिनय का लोहा मनवाने वाले दिग्गज हास्य अभिनेता राजेंद्र नाथ (Rajendra Nath) और उनके बड़े भाई व पर्दे पर मुख्य विलेन प्रेम नाथ (Prem Nath) से कपूर खानदान (Kapoor Family) का बेहद गहरा रिश्ता है. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#KapoorFamily #PrithvirajKapoor #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma