Listen

Description

राजेश खन्ना की फिल्म महा चोर फ्लॉप हो गई। तब भी उस साल काका बीस फिल्मों में काम कर रहे थे। हर फिल्म की थीम रोमांस थी। राजेश खन्ना को हमेशा लगता था कि एक्शन फिल्मों की कतार में रोमांटिक फिल्मों का दौर लौटेगा। इसी उम्मीद में काका लगातार फिल्में कर रहे थे मगर वो दौर राजेश खन्ना के लिए कभी नहीं लौटा।