Listen

Description

राजेश खन्ना अपने आखिरी दिनों में मुंबई में ही रहने लगे थे. बिल्कुल अकेले. उन दिनों काका के साथ उनके दोस्त का बेटा हर्ष रसीन रहता था जो कि मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहा था. काका के साथ गुजरे दो सालों का किस्सा हर्ष ने बताया.