साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'मास्टरजी' से पहले श्रीदेवी (Sridevi) दर्जन से ज्यादा फिल्में बतौर लीड हीरोइन कर चुकी थीं. इनमें आठ फिल्में हिंदी भाषा की थीं. इन फिल्मों में वह जीतेंद्र के साथ नजर आई थीं. अमिताभ बच्चन के साथ भी वह फिल्म 'इंकलाब' में काम कर चुकी थीं. कमल हासन संग 'सदमा' करके वह समीक्षकों की भी चहीती बन चुकी थीं.