Listen

Description

राजेश खन्ना की तब एक के बाद एक सात फिल्में फ्लॉप हुईं। ये शोले की रिलीज़ के बाद के दिन थे। महबूबा के फ्लॉप होने के बाद काका की 7 फिल्में फ्लॉप हुईं और एक रोज़ अपने घर आशीर्वाद की छत पर चढ़कर रोने लगे। डिंपल कपाड़िया समेत घर का सारा स्टाफ छत पर आ गया था।