साल 1974 में राजेश खन्ना की कुल सात फिल्में रिलीज़ हुईं. इसमें कुछ हिट हुईं बाकी औसत चलीं. अमिताभ बच्चन के आने के बाद राजेश खन्ना के सितारे गर्दिश में जरूर थे मगर अभी भी वो बहुत फिल्में कर रहे थे. तभी एक फिल्म मैगज़ीन में छपे लेख ने काका की नींद उड़ा दी.