उन दिनों राजेश खन्ना की फिल्में पहले की तरह नहीं चल रही थीं। निजी जिंदगी में भी सबकुछ ठीक नहीं था। डिंपल कपाड़िया से शादी के बाद भी काका तन्हा थे। जो लोग काका को हमेशा घेरे रहते थे अब वो भी साथ छोड़ने लगे थे। तभी काका को जे. ओमप्रकाश की आपकी कसम फिल्म मिली।