Listen

Description

जिंदगी के आखिरी दिनों से पहले राजेश खन्ना करियर के बुरे दौर के अलावा आर्थिक परेशानी में भी घिर गए थे। ऐसा नहीं है कि काका के पास प्रॉपर्टी नहीं थी, बेशुमार संपत्ति काका ने बनाई थी। लेकिन नगद नहीं रह गया था, आय कम हो गई थी। काम खत्म था तो नया पैसा भी नहीं आ रहा था। इसी बीच काका को इनकम टैक्स का नोटिस आया. आशीर्वाद पर भी सरकारी ताला लग गया तब काका ने चेन्नई की अपनी प्रॉपर्टी बेच कर हिसाब किताब ठीक किया।