Listen

Description

साल 1986 के बाद राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन सरीखे अभिनेता ढलान पर आ चुके थे। तेज़ाब के साथ अनिल कपूर, क़यामत से क़यामत तक के साथ आमिर खान और मैंने प्यार किया के साथ सलमान खान जैसे जवानी से लबरेज़ सितारों ने एंट्री मारी। राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें ये माना कि वो अमिताभ की ग़लतियों पर खुश होते थे। लेकिन बाद के दिनों में अमिताभ के प्रति काका की नफरत कम होती गई और फिर राजेश खन्ना ने भी उसी दुनिया में कदम रखा जिसे बीच मंझदार में छोड़कर अमिताभ बच्चन बाहर आ गए थे। सियासत।