21वीं सदी में आकर भी राजेश खन्ना को एक ऐसी फिल्म का इंतजार था जो उन्हें कामयाब रिटायरमेंट दे सके। इसी बीच राजेश खन्ना की एक फिल्म आई वफ़ा: ए डेडली लव स्टोरी। इस फिल्म ने राजेश खन्ना को सिर्फ शर्मिंदा करने का काम किया था। ये फिल्म एक फूहड़ फिल्म साबित हुई थी।