Listen

Description

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने आनंद और नमक हराम के बाद कभी भी साथ में काम नहीं किया। उन दिनों काका का करियर ढल चुका था, अमिताभ बच्चन के सामने भी नए सितारे आकर खड़े हो गए थे। तभी एक मैग्जीन के साझा इंटरव्यू के लिए अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना साथ आए। इस इंटरव्यू ने तहलका मचा दिया।