राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने आनंद और नमक हराम के बाद कभी भी साथ में काम नहीं किया। उन दिनों काका का करियर ढल चुका था, अमिताभ बच्चन के सामने भी नए सितारे आकर खड़े हो गए थे। तभी एक मैग्जीन के साझा इंटरव्यू के लिए अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना साथ आए। इस इंटरव्यू ने तहलका मचा दिया।