साल 1980 राजेश खन्ना के लिए वैसा ही रहा। अमिताभ बच्चन अब तक राजेश खन्ना से बहुत आगे निकल चुके थे। इस बीच राजेश खन्ना ने हॉरर फिल्म में हाथ आज़माया। लेकिन पिछली फिल्मों की तरह ही फिल्म फिर वही रात भी फ्लॉप हो गई। इसके बाद आई फिल्म थोड़ी सी बेवफाई ने थोड़ी राहत दी। लेकिन फिर आई रेड रोज़ में राजेश खन्ना ने जो किरदार निभाया उसे शायद वो अपने करियर के सुनहरे दौर में कभी नहीं करते। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी ऐसा रोल नहीं करते जो राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने किया।