जब सीन शुरू हुआ और अमोल घुटने के बल बैठे तो निर्देशक ने राजेश खन्ना को इशारा कर दिया कि वह अमोल पालेकर को लात मार कर गिरा दें. राजेश खन्ना ने यही किया. अमोल पालेकर स्तब्ध रह गए कि उनके मना करने के बावजूद निर्देशक ने यह सीन फिल्माया. खैर, अमोल की यह हालत देख कर अनिल गांगुली और राजेश खन्ना काफी देर तक हंसते रहे. लेकिन अमोल पालेकर ने इस बात के लिए न तो निर्देशक और न राजेश खन्ना को कभी माफ किया. इस फिल्म के बाद इन दोनों के साथ उन्होंने कभी कोई काम नहीं किया. राजेश खन्ना उनसे सीनियर थे और अमोल उन्हें अच्छा दोस्त मानते थे. इस सीन के बाद वह दोस्ती भी टूट गई.