Listen

Description

चलो बुलावा आया है...माता ने बुलाया है, ये माता रानी का वो सदाबहार भेट है, जिसके बिना शायद ही कोई जगराता और नवरात्र का पर्व पूरा होता होगा. ये 1983 में आई फिल्म 'अवतार' का एक गीत है. 40 साल से लोग इस गाने को उसी भाव से सुन रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि 'अवतार' के इस सबसे ज्यादा लोकप्रिया गाने की रचना कैसे हुई थी. कैसे चुटकियों में आनंद बक्शी ने इस कालजयी गीत की रचना कर डाली थी. आपको ये सुनकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना फिल्म निर्देशक मोहन कुमार की पहली पसंद नहीं थे.