राजेश खन्ना और अनिता आडवाणी करीब 8 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे. हालांकि इसका दावा कभी राजेश खन्ना या उनके परिवार ने नहीं किया..बल्कि ये दावा खुद अनिता आडवाणी ने किया. ये सच है कि अनिता आशीर्वाद में आती थीं. काका के साथ उनकी अच्छी दोस्ती थी मगर काका के करीबी लोगों का मानना है कि अनिता कभी भी आशीर्वाद में एक रात के लिए भी नहीं रुकीं. अनिता का कहना है कि वो राजेश खन्ना के लिए करवा चौथ का व्रत रखती थीं.