राजेश खन्ना का रिश्ता कई लड़कियों के साथ रहा. अनीता अडवाणी के साथ जिंदगी के आखिरी दिनों में राजेश खन्ना अकेले रहे. अनीता अडवाणी उन दिनों राजेश खन्ना के आशीर्वाद बंगले में ही रहती थीं. लेकिन राजेश खन्ना की मौत के बाद अनीता अडवाणी ने काका को लेकर बहुत से खुलासे किए.